google.com, pub-7505061739824126, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Digital Marketing: December 2018

Monday, 3 December 2018

On page SEO क्या होता है?

SEO दो भाग होते हैं 
 १. ऑन पेज  SEO 
२. ऑफ पेज SEO
SEO on page  क्या होता है?

मित्रों जैसा की हमने आपको पिछली पोस्ट में बताया की हमारे द्वारा लिख कर पब्लिश किये गए सभी कंटेंट्स को गूगल के क्रॉलर या बोट्स चेक करते हैं, और वो हमारी सभी पोस्ट को चेक कर के हम|रे बिज़नेस या सर्विसेज से सम्बंधित जो कीवर्ड्स हैं उनको टॉप रैंकिंग में लाने के लिए हमारी मदत करे, इसके लिए हमें हमारे वेबसाइट में आवश्यक टाइटल, कीवर्ड्स और डिस्क्रिप्शन सभी पेजेा में अपडेट करना होता है; और यही प्रकिया ऑन पेज SEO कहलाती  है.

जब भी हम कोई नया पेज या पोस्ट पब्लिश करते हैं तो उसका ऑन पेज करना आवश्यक होता है ताकि हमें जो भी कीवर्ड रैंकिंग में चाहिए वो सर्च इंजन पर सर्च करने के बाद आ सके.