google.com, pub-7505061739824126, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Digital Marketing: डिजिटल मार्केटिंग के भाग - SEO, SMO, Paid Ads and Analytics

Tuesday, 16 October 2018

डिजिटल मार्केटिंग के भाग - SEO, SMO, Paid Ads and Analytics

 आज हम जानेगें  के की डिजिटल माक्रेटिंग के कितने भाग होते हैं।  उम्मीद करता हूँ आप सभी को "डिजिटल मार्केटिंग क्या है " यह हमरे पिछली पोस्ट से समझ में आ गया होगा।
सरलता पूर्वक समझने के लिए हम इनको 4 भागो में बात सकते हैं जो की इस प्रकार हैं :-
  1. यस ई ओ - SEO 
  2. यस एम ओ - SMO
  3. पेड एड्स - Paid  Ads
  4. एनालिटिक्स - Analytics 
उपरोक्त सभी भागो को समझने के लिए हमें  एक एक कर  के नीचे दी  गयी परिभाषाओ को समझना होगा ।
  1.  यस ई ओ - SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाईज़ेशन ) - हमें अपनी वेबसाइट को या ब्लॉग को  किस तरह से ऑप्टिमाईज करना हैं, क्रिएटिव बना के पोस्ट करनी हैं और कौन कौन सी एक्टिविटीज इसके लिए करनी चाहिए की हमारी वेबसाइट की रैंकिंग हो सके, यह सब हम इसमें ही करते हैं।  और यही डिजिटल मार्केटिंग का आधार भी हैं यदि केवल यह समझ में आ आय तो भी हम अपनी वेबसाइट का प्रमोशन गूगल  पर कर  सकते  हैं औऱ  रैंकिंग ला सकते हैं।
  2. यस एम ओ  - SMO (सोशल  मीडिया  ऑप्टिमाईज़ेशन ) - आप  बहुत अच्छे तरह से ऐसी वेबसाइटो  से परिचित हैं जो सोशल मीडिया के नाम से जनी  जाती हैं, जैसे फेसबुक , ट्विटर, लिंकेडीन, गूगल प्लस, यूटूब  इत्यादि।  तो ऐसे वेबसाइट  पर प्रोमोशन करना, हैशटैग्स, @ आदि का उपयोग कैसे करना हैं यह सब हम इसी में करते हैं।
     
  3. पेड एड्स - Paid Ads (गूगल एडवर्ड्स, फेसबुक पेड एड्स , क्लासिफाइड पेड एड्स इत्यादि) - हम जो कुछ भी रिजल्ट ऑनलाइन में पैसे दे कर के प्राप्त करते हैं वो सब पेड मार्केटिंग कहलाता  है। हम इस भाग में पेड मार्केटिंग की सभी जानकारी प्राप्त करते हैं।
     
  4.  एनालिटिक्स - Analytics (विश्लेषण) - उपरोक्त तीनो भागो को समझने के बाद जब हम इनका प्रैक्टिकल करते हैं तो  हमारी  वेबसाइट में एक कोड के द्वारा एनालिटिक्स ऐड करते हैं ताकि हमें हमारी वेबसाइट का सम्पूर्ण  विश्लेषण दिख सके जैसे की कितने लोगो ने हमारी वेबसाइट को देखा, कौन से प्रोडक्ट का पेज ज्यादा लोग देख रहे, कितनी इम्प्रैशन बढ़ रही, क्या सुधर करना है इत्यादि हम  इस भाग में सीखते हैं।  
ऊपर बताये गए तथ्यों में यदि आपको कोई संदेह है या कोई बात समझ में नही आयी तो कृपया कमेंट में अवश्य पूछे और  बताये की यह पोस्ट आपको कैसी लगी ताकि हम इस ज्ञान को  आप के लिए और बेहतर बना सके।  धन्यवाद। 

No comments:

Post a Comment