google.com, pub-7505061739824126, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Digital Marketing: सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (SEO) क्या है ?

Saturday 3 November 2018

सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (SEO) क्या है ?

दोस्तों पिछली पोस्ट में मैंने आपको बताया कि डिजिटल मार्केटिंग के चार भाग (SEO ,SMO, Paid  Ads and  Analytics ) क्या होते हैं और उनमे से पहला होता है एस ई ओ अर्थात सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन। तो चलिए जानते हैं, यह क्या होता है।


सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (एसईओ) किसी वेब सर्च इंजन के अवैतनिक परिणामों में किसी वेबसाइट या वेब पेज की ऑनलाइन दृश्यता को प्रभावित करने की प्रक्रिया है - जिसे अक्सर प्राकृतिक सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (आर्गेनिक SEO)का परिणाम कहा जाता है।
  

Search Engine Optimisation

सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन के द्वारा ही हम खोज परिणाम में उच्च रैंकिंग प्राप्त करने  के लिए वेबसाइट को विजिट करने वालो की संख्या बढ़ाने हेतु  उपयोग की जाने वाली रणनीतियों, तकनीकों का प्रयोग  करते हैं जिससे हम Google, Bing, याहू और अन्य ऐसे सर्च इंजिन्स पर रैंकिंग्स  प्राप्त करते हैं।

अब इसे अगर और सरल तरीके से समझने की कोशिश करे तो आप ऐसे समझे की आप को अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज का प्रमोशन करने के लिए कौन कौन सी तकनीकियो का उपयोग कैसे करना है यह सब हम इसी भाग में सीखते हैं।

आज के लिए इतना ही । धन्यवाद। 


No comments:

Post a Comment